मुंबई. महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। शनिवार को अमरावती में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते वक्त उन्होंने एक सभा में कहा, ‘अभी-अभी सरकार बनी है, अभी तो जेबें गर्म करना बाकी है।’ यशोमति अमरावती की तिवसा सीट से कांग्रेस विधायक हैं।
मंत्री ने कहा- घर आई लक्ष्मी को कौन मना करता है
‘बीते पांच साल की बात आप सबको पता है। पिछली सरकार हमारी नहीं थी। हमारी सरकार अभी-अभी बनी है और हमनें अभी शपथ ली है। हमारी जेबें अभी गर्म नहीं हुई हैं। जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेबें काफी गहरी हैं। अगर वे आपके पास आएं और अपनी जेब में से कुछ हिस्सा दें तो उसे मना मत कीजिए। घर आई लक्ष्मी को कौन मना करता है, लेकिन वोट सिर्फ कांग्रेस को ही दीजिए’
भाजपा ने की शिकायत
मंत्री के इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यशोमति ठाकुर ने प्रलोभन देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है, उनसे वोटों के बदले में नकदी स्वीकार करने के लिए कहा है।
वहीं, इस बयान पर विवाद छिड़ने पर यशोमति ठाकुर ने सफाई दी है कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दलील दी कि वे कह रही थीं कि जो केंद्र सरकार में हैं और पहले राज्य सरकार में थे उनकी जेबें गर्म हैं, हमारे पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने उनकी बात को डब करके प्रचारित करने का भी आरोप लगाया है।