प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करने के लिए हिमाचल के एक भी सरकारी स्कूल का विद्यार्थी चयनित नहीं हो सका है। 20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश से नौवीं से जमा दो कक्षा के 3925 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने चयनित दस विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की। ये सभी विद्यार्थी निजी स्कूलों के हैं। इनमें कांगड़ा के चार, शिमला दो और सोलन, मंडी, ऊना व हमीरुपर से एक-एक विद्यार्थी है। चयनित दस विद्यार्थियों में छह लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं।
यह सभी विद्यार्थी बीस जनवरी को प्रधानमंत्री से परीक्षा पर होने वाली चर्चा में शामिल होंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पहले 16 जनवरी को होना था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी तारीख में बदलाव करते हुए 20 जनवरी को कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तनाव में चल रहे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को 20 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी विशेष मंत्र देंगे।
नई दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के माध्यम से पीएम विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के उपाय बताएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों से शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रदेश से 3925 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था।
इन सभी विद्यार्थियों को कृतज्ञता एक महान गुण, आपकी आकांक्षाओं से संवरता है आपका भविष्य, परीक्षा का मूल्यांकन, संतुलन है फायदेमंद और हमारे कर्तव्यों पर आपके विचार विषयों पर निबंध लिखना था। केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने निबंध लिखने के लिए विषयों का चयन किया था।
इन विद्यार्थियों का हुआ है चयन
विद्यार्थी स्कूल
दक्ष केंद्रीय विद्यालय मंडी
रितिका तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा, कांगड़ा
वंशिका शर्मा डीएवी एसजेवीएन स्कूल दत्तनगर, शिमला
तुषार ठाकुर डीएवी अंबोटा, ऊना
प्रियाल शर्मा लोरेटो कान्वेंट ताराहॉल, शिमला
दृष्टि चौहान डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर
शिवांश सरोच डीएवी पालमपुर, कांगड़ा
आयुष भगरोटा आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट, कांगड़ा
अंकिता शर्मा एमसीएम डीएवी पब्लिक स्कूल बागनी, कांगड़ा
तृप्तास सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल कसौली