बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर एआर टंडन की रंगदारी नहीं देने पर चार युवकों ने पिटाई कर दी। बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर टंडन परिवार सहित रविवार को भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर में दर्शन करने गए थे। खाना बनाने के दौरान वहां चार युवक पहुंचे और उनसे शराब के लिए रुपए मांगने लगे। इनकार करने पर युवकों ने उनकी और दो रिश्तेदारों की पिटाई कर दी। वहां मौजूद दर्शननार्थियों ने बीच-बचाव किया तो युवक भाग निकले। इसके बाद उन्होंने बेलगहना चौकी में एफआईआर दर्ज कराई। खास बात यह है कि इससे पहले भी छह माह के दौरान जिले में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और तहसीलदार की पिटाई हो चुकी है।
यहां जो भी आता है हमें पैसा देता है, तू नहीं देगा तो जान से मार डालेंगे
- मैं एआर टंडन पिता विष्णुदयाल टंडन बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थ हूं। दिनांक 29.12.19 को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ मरहीमाता मंदिर दर्शन करने भनवारटंक गया हुआ था। मंदिर दर्शन करने के बाद मैं परिवार वालों के साथ बैठकर कर देवी में चढाया हुआ बकरा पका रहा था। दोपहर करीबन 03.30 बजे चार लोग आए और हमारे पास आकर हमसे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। जब मैं किस बात का पैसा मांग रहो बोला तो वो चारो हमें गंदी-गंदी गाली बकने लगे और धमकी देने लगे कि यहां जो भी आता है हमें पैसा देता है।
- जब मैंने पैसा देने से मना किया तो मुझे…. तू पैसा नही देगा तो तुझे जान से मार डालेंगे बोलकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख मेरे रिश्तेदार उत्तम अनंत एवं रेखा खांडे बीच बचाव किए ताे उन्हें भी चारों मिल कर हाथ मुक्का से मारपीट किए। मारपीट से मुझे पीठ, कान, एवं गले में चोट आई है। उत्तम और रेखा को भी चोट आई है। घटना के बाद आसपास दर्शनार्थी आकर बीच बचाव किए और उन चारों को वहां से भगाए। मैंने लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनका नाम रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे, गोलू जो ग्राम करवा के हैं।
- ये अक्सर मंदिर आकर दर्शनार्थियों से मारपीट, गुंडागर्दी व शराब विक्रय का कार्य भी करते है। रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे, गोलू हमसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुचाएं हैं। घटना के बाद हम घर चले गए थे,आज आकर रिपोर्ट कर रहा हूं। रिपोर्ट करता हूं कि जांच की जाए ,मैं अपनी रिपोर्ट पढ़कर देखा। मेरे बतलाए अनुसार ही लिखी गई है।
-
घटना की पुलिस अधिकारियों को नहीं दी गई जानकारी
मामला डिप्टी कलेक्टर से जुड़े होने के बाद संबंधित चौकी प्रभारी या थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी एसपी व एसडीओपी को नहीं दी थी। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अभी तक इस संबंध में उन्हें किसी ने जानकारी नहीं दी है। वहीं कोटा एसडीओपी रश्मित चावला ने भी बताया कि उन्हें अभी कुछ पता नहीं है। कोटा थानेदार सुखनंदन पटेल ने भी कहा कि अभी उन्हें केवल एफआईआर की जानकारी मिली है आरोपियों के गिरफ्तार करने के संबंध में पता नहीं।
-
इससे पहले भी अधिकारियों के साथ की गई मारपीट
रेलवे स्टेशन पर डिप्टी कलेक्टर : 20 अगस्त 2017 की रात बिलासपुर के नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर मनीष साहू अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ से बिलासपुर आए थे। रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार पर ऑटो चालक से विवाद हुआ और देखते ही देखते कई ऑटो चालक पहुंच गए। उन्होंने साहू समेत उनके साथियों की पिटाई शुरू कर दी। रात को ही तोरवा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- अग्रसेन चौक पर नायब तहसीदार का सिर फोड़ दिया था बदमाशों ने : 4 दिसंबर 2018 को सिमगा बलौदा बाजार के नायब तहसीलदार प्रतीक जायसवाल शहर में पिटे थे। अग्रसेन चौक के पास युवतियाें का पीछा करने वाले को रोका तो वे भिड़ गए और बेल्ट निकालकर पिटाई शुरू कर दी। बेल्ट सिर में लगा तो खून बहने लगा था।
- गांधी चौक पर प्रशिक्षु डीएसपी : 16 जुलाई 2019 को प्रशिक्षु डीएसपी ध्रुपद सिंह अपनी बहन के साथ रात को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। ऑटो से गांधी चौक आ रहे थे। रास्ते में चालक से विवाद हुअा। गांधी चौक के पास ऑटो चालक अपने साथियों के साथ डीएसपी पर रॉड और लाठी से हमला कर दिया। उनकी बहन की भी पिटाई कर दी। डीएसपी काे बेहोश होने तक मारा था।