नए साल के स्वागत में अगर आप भी देर रात जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। 31 दिसंबर की रात किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए राजधानी में तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। नए साल के जश्न के मौके पर कनॉट प्लेस में अधिक भीड़भाड़ से दिल्ली वासियों को बचाने के लिए मेट्रो ने खास पहल की है।
31 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस बारे में कहा है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए एक स्टेशन पहले या उसके बाद उतरें ताकि कनॉट प्लेस से अलग-अलग हिस्सों में दिक्कत न हो।
वहीं दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि बाजार, मॉल्स, रेस्टोरेंट, पब व बार के पास पुलिस तैनात की जाएगी। सभी पीसीआर व रफ्तार बाइक की तैनात की जाएंगी। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस पीसीआर व ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की जाएगी। कनॉट प्लेस में महिला फोर्स की एक कंपनी तैनात की जाएगी। कनॉट प्लेस व इंडिया गेट पर ट्रैफिक के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सीनियर पुलिस अफसर खुद गश्त करेंगे।
यहां हो सकता है डायवर्जन
इसके साथ ही विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले कई मार्गों पर रात आठ बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। ये भी हो सकता है कि इंडिया गेट के सी हेक्सागन से गुजरने वाले वाहनों का रास्ता बदल दिया जाए।
जैसे क्यू प्वाइंट, एमएलएनपी चौराह, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, राजपथ, रफी मार्ग, विंडसरप्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड जनपथ, केजी मार्ग पिफरोजशाह रोड, मंडी हाउस चौराह, डब्लू प्वाइंट, मथुरा रोड, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग और पंडारा रोड आदि ऐसे मार्ग हैं, जहां से वाहनों को किसी दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है।