रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें अधिवेशन का आयोजन किया गया है। शनिवार को इस कार्यक्रम के दूसरे दिन, मेक इन इंडिया, गांवों के आर्थिक विकास और नए छत्तीसगढ़ के निर्माण पर चर्चा होगी। देश के अलावा राज्य के विषय विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने शुक्रवार को किया। तीन दिनों के इस कार्यक्रम में देश और राज्य के आर्थिक विकास पर चर्चा होगी। रिसर्च स्कॉलर्स इस मौके पर अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखेंगे।
आज के प्रमुख लेक्चर्स
- 28 दिसंबर सुबह 9:00 से कार्यक्रम की शुरूआत चंद्र बाबू नायडू एंडोमेंट लेक्चर के साथ होगी। इसमें चेयरपर्सन होंगे डॉ. एस महेंद्र देव जो कि एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एंड रिसर्च के वाइस चांसलर हैं। इनके अलावा इस चर्चा में साउथ एशिया इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली से पीके जोशी शामिल होंगे।
- ब्रह्मानंद मेमोरियल लेक्चर में कॉन्फ्रेंस प्रेसिडेंट और चांसलर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डॉक्टर जी विश्वनाथन, मेंबर एमपीसी आरबीआई डॉक्टर रविंद्र एच ढोलकिया, रीडर इन इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स भैरमपुर यूनिवर्सिटी डॉक्टर संध्या रानी दास शामिल होंगी।
- वीरा एसडी मेमोरियल लेक्चर में पूर्व वाइस चांसलर मदर टेरेसा वुमन यूनिवर्सिटी तमिलनाडु प्रोफेसर यशोदा शणमुगा सुंदरम, इनका साथ देंगे मेंबर ऑफ द प्राइम मिनिस्टर इकोनामिक एडवाइजरी काउंसिल, डॉ अनूप कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से
- 12:00 बजे से एनएसीआई ए लेक्चर सीरीज होगी, जिसमें प्रोफेसर बी सलमा सुंदरम प्रोफेसर मनोज पांडे, बैकुंठ रॉय असिस्टेंट प्रोफेसर इकोनॉमिक्स कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना से शामिल होंगे।
- लंच के बाद मेक इन इंडिया के मुद्दे पर बात होगी, इसमें प्रोफेसर गुलाबचंद राम जायसवाल पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बिहार के वॉइस चांसलर, डॉक्टर एस एस रोमा हेड डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर, डॉ रविराज सिंह एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स केडी कॉलेज बिहार शामिल होंगे।
- शाम पांच बजे से नवा छत्तीसगढ़ विषय पर चर्चा होगी, इस चर्चा के चेयरमैन होंगे अजय सिंह, आईएएस अधिकारी हैं और राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष हैं, डॉ डीके मल्होत्रा जो कि मेंबर रह चुके हैं सीजीपीएससी के और प्रदीप शर्मा जो कि एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार है, इस चर्चा में शामिल होंगे।