मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और एक्सिस बैंक में वरिष्ठ पद पर आसीन अमृता फडणवीस और शिवसेना के बीच ट्विटर पर शुरू हुई लड़ाई बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, अमृता के ट्वीट से नाराज शिवसेना ने ठाणे नगर निगम के सभी कमर्चारियों का वेतन खाता एक्सिस बैंक से हटाकर एक राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। बता दें कि ठाणे नगर निगम में शिवसेना की सत्ता है। नगर निगम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी पुष्टि की है।
पुलिस विभाग का खाता भी हो सकता है चेंज
अधिकारी ने कहा कि ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के ने गुरुवार को एक बैठक में अधिकारियों को खातों को एक्सिस बैंक से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। यही नहीं सूत्रों के मुताबिक, एक्सिस बैंक को महाराष्ट्र पुलिस विभाग के सालाना 11 हजार करोड़ रुपए के वेतन खाते से हाथ धोना पड़ सकता है क्योंकि उद्धव ठाकरे नीत सरकार इस राशि को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है।
इस वजह से नाराज हैं शिवसैनिक
पिछले दिनों देवेंद्र फडणवीस ने पिछले दिनों राहुल गांधी के बारे में ट्वीट किया था कि, ‘गांधी’ सरनेम लगाने से हर कोई गांधी नहीं हो जाता। एक सप्ताह बाद इसी ट्वीट पर अमृता फडणवीस ने अंग्रेजी में एक ट्वीट लिखा, जिसका हिंदी में मतलब यह है कि ‘बिलकुल सही देवेंद्र फडणवीस जी! अपने नाम के बाद केवल ‘ठाकरे’ उपनाम लगाने से कोई भी ‘ठाकरे’ नहीं बन सकता! यह सच जानने की जरूरत है कि वह एक थे जो लोगों और पार्टी के सदस्यों की बेहतरी के लिए अपने परिवार और सत्ता की ललक से ऊपर थे।’
शिवसैनिकों ने अमृता की तुलना आनंदीबाई से की
अमृता ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन सबकी समझ में आ गया कि अमृता का निशाना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही हैं। इसके बाद शिवसैनिकों ने ट्विटर पर ही अमृता फडणवीस को जबाव देना शुरू कर दिया। शिवसेना नगरसेवक अमेय घोलप ने अमृता की तुलना पेशवा रघुनाथ राव की ‘बुद्धि भ्रष्ट’ करने वाली आनंदी बाई से कर डाली। वहीं युवा सेना के नेता वरुण सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा, ‘मराठी बिग बॉस के ऑडिशन शुरू हो गए हैं क्या? भूतपूर्व होने के बाद अब कोई इंडियन आइडल के लिए तो खड़ा करेगा नहीं, इसलिए बिग बॉस के लिए चलने दो।’ यही नहीं उनकी तस्वीर पर चप्पलों से पिटाई की गई। जिसका वीडियो अमृता ने अपने ट्विटर पर शेयर कर शिवसेना को जवाब दिया था।