देशभर में एक तरफ जहां प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही है और यह लोगों के घरों का जायका खराब कर रखा है तो वहीं इसको लेकर कुछ जगहों पर बवाल भी हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खाने के दौरान एक्स्ट्रा प्याज देने से मना करने पर युवाओं के एक ग्रुप ने होटल कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनके साथ बदतमीजी की।
कैथमुक्कु स्थित ‘होमली मील्स’ होटल के मालिक के अनुसार, रात को तीन लोग होटल में आए और मांसाहारी खाने का ऑर्डर दिया। उन्होंने कहा कि उन सभी को कटे हुए प्याज परोसे गए। लेकिन, जब कर्मचारियों ने एक्स्ट्रा प्याज देने से इनकार कर दिया तो उन लोगों ने बहस शुरू कर दी।
होटल मालिक ने आगे बताया कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी और बाद में कुछ और लोगों के साथ वापस आए और होटल पर हमला कर दिया। इस हमले में दो कर्मचारियों को चोटें आयी है जबकि होटल को काफी नुकसान पहुंचा है।