पुणे. महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेपर पूर्ण कृषि ऋण माफी के वादे पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे ने पूर्ण ऋण माफी का वादा किया था.
चंद्रकांत पाटिल ने पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने पूर्ण कृषि ऋण माफी का वादा किया था, लेकिन उन्होंने केवल 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी की घोषणा की है. हम जानते हैं कि कुछ सीमाएं हैं, लेकिन अब उन्हें घोषणा और कार्यान्वयन के बीच के अंतर को समझना चाहिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘यू-टर्न अब उद्धव-जी ठाकरे के रूप में जाना जाएगा’.
एक दूसरे पर कड़ी चोट कर रहे हैं दोनों पूर्व सहयोगी
भाजपा और शिवसेना ने 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ा था, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद दोनों दलों का गठबंधन टूट गया और नवंबर माह के अंत में महा विकास अघाणी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और के साथ हाथ मिला लिया था. तभी से पूर्व सहयोगी एक दूसरे पर कड़ी चोट कर रहे हैं.
फडणवीस पर ली थी चुटकी, पवार ने सिखाया कम विधायकों के साथ कैसे सरकार बनाएं
इससे पहले बुधवार को वसंत दादा चीनी संस्थान की वार्षिक आम सभा में ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर चुटकी ली थी, जो अक्सर कहते हैं कि बीजेपी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, हालांकि, उसने सत्ता गंवा दी है. शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा था, ‘शरद पवार ने हमें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उगाई जाती है और कम विधायकों के साथ भी कैसे सरकार बनाते हैं|