आनन-फानन पहुंचे सुरक्षा विभाग ने उन्हें भवन से बाहर निकाला तो वह बाहर पार्टिको (कुलपति के वाहन खड़ा करने के स्थान) पर बैठ गए। लगभग एक घंटे बाद पहुंचे कुलपति ने अनशन पर बैठे परिवार को निलंबन आदेश का हवाला देते हुए जांच के उपरांत एक माह में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर उनका अनशन खत्म हुआ।
पति की बेवफाई से त्रस्त पत्नी बच्चों व बुजुर्ग पिता के साथ पंतनगर विवि में अनशन पर बैठी |
पति की बेवफाई से त्रस्त पत्नी अपने दो बालिग बच्चों व बुजुर्ग पिता के साथ सोमवार को पंतनगर विवि के प्रशासनिक भवन में आमरण अनशन पर बैठ गई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आज सुबह नौ बजे संगीता अपने बुजुर्ग पिता गंगा दयाल, पुत्र पंकज धीर निगम व पुत्री निशु कुमारी के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई।