पुणे. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा- ‘देश के 8 राज्यों ने इस कानून को लागू नहीं करने का ऐलान किया है, यह केंद्र और राज्य की सरकारों के बीच मतभेद बढ़ाने का प्रयास है। ‘आज देश में अलग लाग चित्र नजर आ रहा है, लोगो की अलग-अलग प्रतिक्रिया है, लोग रस्तो पर उतरे रहे है। हम भी इस बिल का विरोध करते हैं। संसद में हमने इसके खिलाफ मतदान किया है। देश के अंदर अन्य समस्याओं पर से ध्यान हटाने के लिये यह षडयंत्र रचा गया है।’
पवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में फिर से जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम गठित करने को कहा है। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गलत तरीके से कार्रवाई की गई। 31 दिसंबर 2017 को हुई एलगार परिषद में कविताओं के आधार पर कार्रवाई की गई, जो सरासर गलत है। पुणे पुलिस ने मूलभूत स्वतंत्रता पर रोक लगाने का प्रयास किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘दलित समाज मे योगदान करने वाले पर कार्रवाई करना गलत है।