पटना. नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है। राजद के बिहार बंद को महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी समर्थन दिया है। राजद के बिहार बंद का असर सुबह से ही पटना समेत पूरे बिहार के सड़कों पर दिख रहा है। सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर में आगजनी की है।
भागलपुर में ऑटो के सीसे तोड़े
बंद समर्थकों ने भागलपुर में कई ऑटो के सीसे तोड़ दिए। बंद के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे लोगों ने लाठी मारकर सड़क पर चल रहे ऑटो के सीसे तोड़े। इस दौरान कई ऑटो ड्राइवर व रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की गई। भागलपुर के कोतवाली चौक पर दुकान बंद कराने पहुंचे बंद समर्थकों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
नहीं चल रही बसें
सड़क पर बसें नहीं चल रही हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। सुबह पांच बजे से पटना के मीठापुर बस स्टैंड से कोई बस नहीं खुली, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना में ऑटो और सिटी बसें भी नहीं चल रही हैं, जिसके चलते लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है।
डाकबंगला चौराहा पर की आजगनी
बंद कराने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के डाकबंगला चौराहा पर आगजनी की। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। बंद समर्थक सड़क पर बैठकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु पर भी बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है। बंद समर्थक मवेशी लेकर सड़क पर उतर आए हैं।