Bihar CAA Protest : बिहार बंद में RJD का मवेशियों के साथ प्रदर्शन, उतार फेंकी शर्ट

पटना [जागरण टीम]। CAA Bihar Protest News LIVE: नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद किया है। सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है। महागठबंधन के सहयोगी दलों एवं वाम दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया है। बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है।

इसके पहले बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आरजेडी की ओर से राजधानी पटना समेत सभी जिलों, प्रखंडों एवं कस्बों में मशाल जुलूस निकाले गये। बंद को लेकर आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उसने आरजेडी समर्थकों को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा।

– 10.00 बजे: बिहारशरीफ स्टेशन पर रोकी श्रमजीवी एक्सप्रेस। सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को सिमरी रेलवे स्टेशन पर रोका। बांका में भी रोकी ट्रेन।

– 09.58 बजे: सीतामढ़ी के जनकपुर रोड स्टेशन पर आरजेडी विधायक अबू दोजाना के नेतृत्‍व में मुजफ्फरपुर को जाने वाली 75207 सवारी गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने रोका।

– 09.55 बजे: सीतामढ़ी के यादव चौक पर आरजेडी का प्रदर्शन। सड़क जाम। मधुबनी के दौरान फुलपरास में लोहिया चौक पर एनएच- 57 को किया जाम।

– 09.52 बजे: बिहार बंद के दौरान समस्तीपुर में ओवरब्रिज जाम कर आरजेडी ने किया प्रदर्शन। भागलपुर के कहलगांव में भी सड़क जाम।

– 09.50 बजे: मोतिहारी में बिहार बंद के दौरान छतौनी चौक पर ढाका विधायक फैसल रहमान व हरसिद्धि के राजेंद्र राम के साथ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया एनएच जाम।

– 09.48 बजे: सीतामढ़ी में ठंड की वजह से बंद समर्थक देर से सड़क पर उतरे। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा।

– 09.45 बजे: पटना के डाक बंगला चौराहा पर भी प्रदर्शन। आवागमन बाधित। वहां लालू के अंदाज में बग्‍घी से पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ता।

– 09.40 बजे: नवादा में पटना-रांची रोड घंटों से जाम। छपरा में भी छपरा-पटना तथा छपरा-मुजफ्फरपुर रोड जाम।

– 09.33 बजे: लखीसराय में आरजेडी व कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव की अगुवाई में आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद द्वार के पास रोड जाम कर दिया है।

– 09.30 बजे: खगड़िया के राजेंद्र चौक पर बिहार बंद के दौरान आरजेडी का प्रदर्शन। प्रदर्शन में स्वराज इंडिया व वीआइपी के नेता भी शामिल।

– 09.25 बजे: बक्सर में युवा आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक दिया।

– 09.18 बजे: बेगूसराय के बलिया में एनएच जाम। पटना में भी पुरानी बाईपास रोड  जाम।

– 09.05 बजे: दरभंगा के गंज चौक पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन। दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ को जाम कर दिया।

– 09.00 बजे: धीरे-धीरे गरमाता जा रहा बंद का माहौल। पटना के एतवारपुर में आगजनी तो कुम्हरार में रेलवे ट्रैक को किया जाम।

– 08.54 बजे: नवादा में बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरे आरजेडी नेता व कार्यकर्ता।

– 08.50 बजे: पटना के मीठापुर बस स्‍टैंड पर आजगनी। बसें रोकीं। दूर-दूर से पहुंचे यात्रियों को हो रही परेशानी। पुलिस बनी मूक दर्शक।

– 08.55 बजे: पटना के कारगिल चौक पर धारा 144 लागू, किसी अनहोनी से निबटने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल तथा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान अलर्ट मोड में।

– 08.40 बजे: वैशाली के गोरौल में एनएच 77 जाम। बाढ़ में एनएच 31 जाम।

– 08.30 बजे: पटना भिखना पहाड़ी में आरजेडी प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर की आगजनी। उधर, पटना बाइपास भी किया जाम।

– 08.20 बजे: जहानाबाद मे अरवल मोड पर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी। जहानाबाद मे विधायक सुदय यादव के नेतृत्व मे आरजेडी का प्रदर्शन।

– 08.15 बजे: पटना में बाइपास पर सड़क जाम।

– 08.10 बजे: सुपौल जाने के दौरान आरजेडी के बंद के कारण जाम में फंसे पप्‍पू यादव। बोले: यह आरजेडी के अहंकार का बंद, विपक्ष का बंद तो 19 दिसंबर को ही था। पप्‍पू यादव बोले- बंद से जनता को परेशानी हो रही है।

 – 08.00 बजे: अररिया के फॉरबिसगंज स्‍टेशन पर जोगबनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन रोकी।

– 08.00 बजे: भोजपुर में आरा-मोहनिया सड़क जाम।

– 07.50 बजे: हाजीपुर में रामाशीष चौक जाम, भगवानपुर चौक पर आगजनी।

– 07.50 बजे: वैशाली में एनएच 77 जाम, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित।

– 07.30 बजे: हाजीपुर के रामाशीष चौक पर सड़कों पर आरजेडी कार्यकर्ता। मवेशियों के साथ किया सड़क जाम।

– 07.00 बजे: सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर। जगह-जगह करा रहे सड़क जाम।

तेजस्वी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा

तेजस्वी यादव ने खुद को गांधीवादी बताते हुए बंद के शांतिपूर्ण रहने का दावा किया है। उन्‍होंने प्रशासन को चेताया है कि हमें शांतिपूर्ण विरोध करना है, फिर भी पुलिस ने अगर बल प्रयोग किया या आरजेडी समर्थकों को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है। सत्ता में बैठे लोगों को तय करना है कि वे कैसे प्रबंध करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून असंवैधानिक और मानवता के खिलाफ है। इसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी के विभाजनकारी चरित्र को उजागर किया है।

मशाल जुलूस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता

इसके पहले बंद की पूर्व संध्‍या पटना में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस और पैदल मार्च निकाला गया। इसमें आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, चितरंजन गगन, कांति सिंह, शिवचंद्र राम, देवमुनी यादव एवं कारी सोहैब समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं विधायक शामिल थे। जुलूस राजद के प्रदेश कार्यालय से निकलकर आयकर चौराहा, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन होते हुए जीपीओ गोलंबर के पास समाप्त हुआ। वहां सभा को संबोधित करते हुए डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने लोगों से बंद को समर्थन और सहयोग देने की अपील की।

बंद के दायरे में रहेंगे सभी सामान्य संस्थान

सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, सिटी बसें, टेंपो, ऑटो, बड़े वाहन, निजी गाडिय़ां आदि।

बंद से आपातकालीन सेवाओं को रखा गया है मुक्त

दवा दुकानें, अस्पताल, जांच घर, एंबुलेंस, शवों एवं मरीजों के वाहन एवं अन्य प्रमुख आपातकालीन सेवाएं आदि।

 

Overlook India

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *