रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र के सुपरवाइजर से गुरुवार को मारपीट कर कुछ लोगों ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। मारपीट और लूट करने वाले आरोपी केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने लूट से इनकार कर दिया, वहीं तीन दिन से बंधक बनाने और दवाई नहीं देने की भी बात कही है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ और जांच जारी
- जानकारी के मुताबिक, आमानाका क्षेत्र के टाटीबंध में नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र हैं। इसका संचालन समाज सेविका ममता शर्मा करती हैं। इसी केंद्र में हरिओम शुक्ला सुपरवाइजर हैं। आरोप है कि हरिओम के साथ गुरुवार सुबह श्रवण, देवेंद्र, तरुण प्रजापति व अभिषेक रूंगटा ने मारपीट की और भाग गए। ये चारों उपचार कराने के लिए केंद्र में पहुंचे थे। इस संबंध में संचालिका ममता शर्मा ने देर रात थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही रिपोर्ट में अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटे जाने को लेकर भी शिकायत की।
- पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद से शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने रुपए लूटे जाने की बात से ही इनकार कर दिया। उसका कहना था कि वह चार लोग उपचार के लिए केंद्र में आए थे। आरोप है कि यहां तीन दिन से उनको बंधक बनाकर रखा गया था और दवाई भी नहीं दी जाती थी। साथ ही मारपीट की जाती। इसके चलते बेचैनी बढ़ लग रही थी। इस पर उन लोगों ने सुपरवाइजर से मारपीट की और वहां से भाग निकले।