नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुफ्त वाईफाई योजना की शुरुआत की और कहा कि ये विरोधाभास कि आज के दिन ही दिल्ली में अधिकारियों ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इस योजना के तहत हर क्षेत्र के लोगों को इस वाई-फाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके तहत 11 हजार हॉटस्टपॉट लगाए जा रहे हैं। 4 हजार बस स्टैंड, 7 हजार मार्केट, आरडब्लयूए और हर विधानसभा क्षेत्र में लगाए जाएंगे।
सीएम केजरीवाल ने बताया था कि वाई-फाई लगने शुरू हो गए हैं। इनको लगाने में 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसका मॉडल रेंट मॉडल है। सरकार प्रति माह के हिसाब से कंपनी को चार्जेस देगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर सप्ताह 500-500 वाई-फाई लगते रहेंगे। इस तरह से 6 माह के अंदर 11 हजार हॉटस्पॉट लगा दिए जाएंगे। अभी कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन, कश्मीरी गेट आईएसबीटी, आईटीओ बस स्टैंड, मंडी हाउस बस स्टैंड, दिल्ली सचिवालय, इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन, दिल्ली विवि बस स्टैंड और सराय काले खां बस स्टैंड पर वाई-फाई शुरू किए हैं।
योजना: सीसीटीवी भी हाॅट-स्पाॅट से जुड़ेंगे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लगे सीसीटीवी को फ्री वाईफाई सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इससे दिल्ली को और सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने 2015 में सरकार में आते ही हॉट स्पॉट्स पर काम शुरू किया था और पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया था। रेस्टो कम्पनी को वाई फाई का कान्ट्रेक्ट दिया गया है।
फ्री वाई-फाई के लिए करना होगा एप डाउनलोड
इसके लिए एक एप बनाया जाएगा। वहां अपनी जानकारी यूजर को देनी होगी। एक हॉटस्पॉट से दूसरे हॉटस्पॉट तक जाने पर वाईफाई बंद नहीं होगा औटोमेटिक दूसरा कनेक्शन शुरू हो जाएगा। ये वाई-फाई लगाने का फर्स्ट फेज होगा। इसके बाद जो इलाके बच जाएंगे वहां अगले फेज में वाई-फाई लगाए जाएंगे।
मेंटिनेंस दिल्ली सरकार करेगी
दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरों व वाई फाई का मेंटिनेंस दिल्ली सरकार करेगी। वाई फाई लगाने को लेकर कई मॉडल देखे गए थे। किसी ने 20 हज़ार करोड़ खर्च बताया था, तो किसी ने 10 हजार करोड़ खर्च बताया लेकिन आज जब हम इसे लागू करने जा रहे हैं तो इस पर 100 करोड़ रुपए से भी कम खर्च कर रहे हैं। कीमत काफी कम है।
रोज अधिकतम 1.5 जीबी डेटा फ्री मिलेगा
वाई फाई के जरिए हर व्यक्ति महीने में 15 और रोज अधिकतम 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। औसतन 100 एमबीपीएस की स्पीड होगी। कुछ जगह 200 एमबीपीएस की भी स्पीड मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि स्पीड के बारे में कंपनी दावा कर रही है, लेकिन मैं 200 से कम लेकर चल रहा हूं। वास्तव में जो प्लान किया गया, उसमे कई सारे जो हाई डेंसिटी वाले क्षेत्र थे, वहां पर 200 एमबीपीएस है और जहां काफी ज्यादा लोड है, वहां पर 100 एमबीपीएस है। इंटरनेट की स्पीड अधिकतम 200 एमबीपीएस और न्यूनतम 100 होगी।