निर्भया के दोषी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 जनवरी रखी है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद निर्भया की मां ने कहा था कि वो बहुत खुश हैं। उन्हें विश्वास है कि न्याय मिलेगा। लेकिन जैसे ही पटियाला कोर्ट का फैसला आया, निर्भया की मां के सब्र का बांध टूट गया। अदालत का फैसला सुनते ही निर्भया की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं।
उन्हें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज होने पर आज डेथ वारंट जारी हो जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका इससे वह कुछ दुखी होकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि अदालत ने उन्हें (दोषियों को) उपाय तलाशने के लिए समय दिया है। कोर्ट सिर्फ दोषियों के अधिकार देख रहा है, हमारे नहीं। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगली सुनवाई में ही फैसला आ जाए।