लाइफस्टाइल डेस्क. शादी जैसे खास मौके के लिए दुल्हन खुद से जुड़ी हर चीज का ध्यान रखती है। लिबास से लेकर मेकअप और ऐसेसरीज, हर चीज सोच-समझकर तय करती है। लेकिन यह मौका दुल्हन की सहेलियों के लिए भी उतना ही खास है और वे भी सजने-संवरने में पीछे नहीं रहतीं। दुल्हन से इतर, सहेलियों के लिए यह एक्सपेरिमेंट करने का मौका होता है। नॉन-फैमिली वेडिंग का मतलब है तैयार होकर मजे करना। इसके लिए जरूरी है कि ऐसे आउटफिट जिसमें मूवमेंट करना आसान हो। साथ ही घिसे-पिटे पैटर्न की बजाय कुछ रोचक और मजेदार एलीमेंट्स वाली भी हो। इस मामले में डिजाइनर वीराली का लेबल लोका अच्छा काम कर रहा है। आप चाहें तो नया आउटफिट चुन सकती हैं या स्टाइल के अनुसार कुछ बनवा सकती हैं। यहां कुछ मॉडर्न आउटफिट्स दिए जा रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें आप पारंपरिक दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं या बिना दुपट्टे के भी। अस्मिता अग्रवाल, फैशन राइटर, नई दिल्ली से जानिए कौन सी ड्रेस में आप दिख सकती है स्टाइलिश….
क्रीम कलर की सिंपल लहंगा स्कर्ट को रानी पिंक रंग के पेपलम स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके ऊपर डुएल-टोन दुपट्टा पहनिए जिसपर हाथ से मिरर वर्क किया गया हो। यह एक मजेदार आउटफिट लगेगा।
फ्लोर तक की लंबाई वाली ड्रेस को बेल्ट वाले ओवरले के साथ पेयर कीजिए। आप कलर-ब्लॉकिंग कर सकती हैं। यानी कलर व्हील के अपोजिट रंगों का एक-साथ प्रयोग। इसके अलावा इस ड्रेस में आपके हाथ बिल्कुल फ्री रहेंगे।
आप कॉलर वाली ड्रेस चुन सकती हैं और इसे दुपट्टे के साथ पहना जा सकता है। फैब्रिक पर फैले हुए बोल्ड पैटर्न से आउटफिट को ट्रेडिशनल मेकओवर मिल जाएगा और ड्रेस भारी भी नहीं होगी, जिससे डांस करते हुए मूवमेंट में परेशानी नहीं होगी।
लाल रंग का लहंगा स्कर्ट, साथ में हाथ से की गई कढ़ाई वाला पेपलम ब्लाउज और मिरर वर्क की बॉर्डर वाला दुपट्टा। यह कॉम्बिनेशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह रात के इवेंट में खूबसूरत भी लगेगा और इसमें किया गया बारीक काम आकर्षक लगेगा।
फ्लोर तक लंबाई वाली और सीक्विन्ड (छोटे चमकीले टुकड़ों से सजी) ड्रेस भी इस मौके पर खूब फबेगी। इसे ओवरले (लंबी जैकेट) के साथ पहना जा सकता है, जिससे इसे कंटेंपररी लुक तो मिलेगा ही, साथ ही यह ग्लैमरस भी लगेंगी।