दिल्ली / दिसंबर में बारिश ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड, 15 घंटे में हुई 33.5 मिमी बारिश |

नई दिल्ली . दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी दोपहर तक रिमझिम जारी रही। गुरुवार से शुक्रवार के बीच महज 15 घंटे में 33.5 मिमी बारिश हुई और पालम केंद्र पर 40 मिमी बारिश हुई। इतनी बारिश हुई जितनी 1997 से अभी तक किसी पूरे दिसंबर महीने में नहीं हुई। यानी 22 साल में दिसंबर महीने की बारिश का नया रिकार्ड दर्ज हुआ। रिकार्डतोड़ बारिश की वजह से महज एक दिन में प्रदूषण का स्तर पूरे िदल्ली-एनसीआर में करीब 200 प्वाइंट घटकर सीवियर से खराब श्रेणी में आ गया। गुरुवार को एनसीआर के 9 शहरों की हवा सीवियर थी जबकि शुक्रवार को सिर्फ मुजफ्फर नगर को छोड़ दें तो पूरे एनसीआर में खराब या मॉडरेट श्रेणी में हवा रही।

बारिश के आंकड़े खंगाले तो यह बात भी सामने आई कि 2007 से 2018 के सभी 12 दिसंबर को जोड़कर 38.6 मिमी बारिश हुई जबकि गुरुवार और शुक्रवार के बीच महज 15 घंटे में 33.5 मिमी बारिश हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले दिसंबर के महीने में 1997 में 71.8 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि एक दिन में होने वाली बारिश की बात करें तो 3 दिसंबर, 1923 में सबसे ज्यादा 75.5 मिमी और पूरे दिसंबर महीने में 134.4 मिमी 1984 में बारिश हुई थी।  रिकार्ड बारिश, धूप नहीं निकलने और पहाड़ो से आई ठंडी हवा के कारण दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे गिरकर 18.7 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर 12.8 डिग्री रहा।

क्यों हुई रिकार्ड बारिश | वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और राजस्थान में बने एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन, स्थानीय नमी के साथ अरब सागर की नमी के कॉकटेल से हुई जमकर बारिश।

पालम में सबसे ज्यादा बारिश | गुरुवार से शुक्रवार के बीच महज 15 घंटे में 33.5 मिमी बारिश हुई और पालम केंद्र पर 40 मिमी बारिश हुई

सीजन का सबसे ठंडा दिन | शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे गिरकर 18.7 डिग्री दर्ज किया

मौसम में आगे क्या | दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम तापमान पूरे हफ्ते 19-20 डिग्री के आसपास ही रहेगा। न्यूनतम तापमान में शनिवार से गिरावट शुरू होगी। शनिवार को 10 डिग्री और उसके बाद 17 दिसंबर को 7 डिग्री छोड़कर बाकी 19 दिसंबर तक हर दिन रात का पारा 8 डिग्री रहेगा। 15-16 दिसंबर को सुबह घने कोहरे की आशंका है।

दिसंबर के महीने में एक दिन में 25 साल और पूरे दिसंबर महीने में 22 साल में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड बना है। ये बारिश एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, राजस्थान में बना एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन, स्थानीय नमी के साथ अरब सागर से आई नमी को कॉकटेल से इतनी अधिक बारिश हुई है। अब ये शनिवार से थम जाएगा।

प्रदूषण में आगे क्या | शुक्रवार की बारिश के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से घटा। यह शनिवार को भी खराब श्रेणी में ही रहेगा। रविवार को हवा में प्रदूषण की मात्रा थोड़ी बढ़ सकती है। हवा की स्थिति बहुत ज्यादा खराब अगले एक हफ्ते नहीं होगी क्योंकि हवा की स्पीड 17-18 दिसंबर को 15-20 किमी प्रति घंटा की होगी।

तेजी से गिरा एक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश का असर एक्यूआई पर साफ दिखा।

गुरुवार    शुक्रवार
दिल्ली    240    430
गाजियाबाद    264    467
ग्रेटर नोएडा    241    423
गुड़गांव    165    395
नोएडा    254    434

इधर बारिश और कोहरे ने थामी फ्लाइट और ट्रेनों की रफ्तार

मौसम आए बदलाव का असर फ्लाइट से लेकर ट्रेनों पड़ा। गुरुवार को हुई झमाझम बारिश और ओला के कारण आईजीआई एयरपोर्ट से 36 से ज्यादा फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से अलग-अगल एयरपोर्ट को डायवर्ट करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार तेज बारिश के कारण तीन में से एक रनवे पर पानी भर गया। इसकी वजह से उस रनवे पर दस मिनट से ज्यादा वक्त तक विमानों का आवागमन रोकना पड़ा।  इधर कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर भी धीमी रही। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को भी कोहरे की वजह से दो दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से दिल्ली पहुंचीं।

Haryana 24x7

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *