मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि उनके जन्मदिन के मौके पर जो धनादेश (चेक) मिला है, उससे वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए जरूरतमंद किसानों की मदद की जाएगी। पवार ने कहा कि कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाओं के नाम 50 हजार रुपए की सावधि (एफडी) बैंक में जमा की जाएगी। जिससे किसानों के परिवार सम्मान से जिंदगी बरस कर पाएं। इसके अलावा आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी पार्टी के ट्रस्ट के जरिए वहन किया जाएगा।
गुरुवार को पवार का जन्मदिन किसान कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया गया। मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजन खास कार्यक्रम में उनके भतीजे अजित पवार, राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत कई बड़े नेता और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर पार्टी के नेताओं की ओर से शरद पवार को 1 करोड़ 80 लाख रुपए सौंपे गए। पवार ने कहा कि इन पैसों से किसानों की विधवाओं की मदद की जाएगी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया जाएगा।
आम आदमी को ध्यान में रखकर काम करता
पवार ने पार्टी के नेताओं से कहा कि उनका जुड़ाव समाज के आखिरी आदमी और युवाओं से है और पार्टी को भी उनके लिए काम करना है। पवार ने कहा कि उन्हें अपना जन्मदिन नहीं याद रहता। हालांकि अपनी मां का जन्मदिन नहीं भूलते। इसके अलावा पत्नी का जन्मदिन 13 दिसंबर को है और वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार का 11 दिसंबर को आने वाला जन्मदिन भी उन्हें याद रहता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सफलता या असफलता मिलती है तो उन्हें उनकी मां और आम आदमी याद आते हैं।