उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में बाइक सवार बदमाशों ने 23 वर्षीय युवती का मोबाइल लूटने के दौरान उसे घसीट लिया। पीड़िता ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे करीब 20 मीटर दूर तक घसीटते ले गए। ऐसे में पीड़िता के हाथ से मोबाइल छूट गया।
घायल होने के बाद वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागी। आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया। बाद में पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ फैजान, शहजान उर्फ करीमुद्दीन और तोहित के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता पूजा (23) परिवार के साथ नंद नगरी के डी-ब्लॉक में रहती है। पूजा ज्योति नगर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। बुधवार दोपहर को वह दुर्गापुरी चौक से फूल लेकर 100 फुटा रोड पर ब्यूटी पार्लर लौट रही थी।