मुंबई. नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), मुंबई में अपना पासपोर्ट जमा करवा दिया है। आरपीओ ने 18 अक्टूबर को पाटकर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसमें उनसे पूछा गया था कि पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवेदन करते समय उन्होंने अपने खिलाफ मध्यप्रदेश में दर्ज कुछ मामलों की जानकारी छिपाई। इस आधार पर उनका पासपोर्ट क्यों नहीं रद्द कर देना चाहिए। उन्हें भेजे गए नोटिस में आरपीओ ने कहा था कि उनके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं और इन्हें लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है, इसमें मध्य प्रदेश के बडवानी में 3, अलीराजपुर में एक और खंडवा जिले में 5 मामले दर्ज हैं। यह सभी मामले 1996 से 2017 के बीच के हैं।
इस नोटिस का जवाब देते हुए पाटकर ने नवंबर में अदालत और पुलिस से दस्तावेज लेने के लिए और समय मांगा था। उनके इस आग्रह को एक सप्ताह पहले खारिज करते हुए अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया था। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर ने 9 दिसंबर को अपना पासपोर्ट आरपीओ में जमा करवा दिया था।
मेघा पाटकर की सफाई
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए मेघा पाटकर ने कहा,’ पिछले हफ्ते मुझे एक पत्र मिला जिसमें मुझे सात दिन के अंदर आरपीओ में अपना पासपोर्ट जमा करवाने के लिए कहा गया। हालांकि, मैंने और समय मांगा था क्योंकि इतनी जल्दी मामलों की पूरी जानकारी पाना संभव नहीं है। कुछ मामले न्याय की मांग करते हुए किये गए अहिंसक और शांति से हुए प्रदर्शनों के हैं। क्योंकि उन्हें मुझे समय नहीं दिया, इसलिए मैंने अपना पासपोर्ट उन्हें भेज दिया।’
ऐसे हुआ मामले छिपाने का खुलासा
इस साल जून में एक पत्रकार ने पाटकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुंबई के आरपीओ से जानकारी छुपाकर पासपोर्ट हासिल किया है। पासपोर्ट ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने उनका पासपोर्ट जब्त नहीं किया है। हमने एमपी पुलिस के महानिदेशक से अदालत में लंबित मामलों का विवरण मांगा था, उनकी ओर से दिए गए जवाब के मुताबिक, इनके खिलाफ दर्ज मामलों में से पांच में आरोप पत्र दायर हो चुका है। हमने पाटकर से जवाब मांगा और उन्होंने जवाब देने के लिए और समय मांगा है और यह पासपोर्ट जमा करवा दिया है। यदि वह संतोषजनक जवाब देने में असफल रहती हैं तो उनका पासपोर्ट जब्त हो सकता है।’ अधिकारी ने कहा कि जवाब के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।