अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वीरवार सुबह करीब 5 बजे चलती ट्रेन से बैग लेकर कूदा यात्री अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। हादसे के दौरान यात्री सीधा ट्रेन के नीचे पहिए की तरफ जा रहा था कि अचानक पास से गुजर रहे आरपीएफ कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे अपनी ओर खींच लिया। हादसे के बाद घबराए यात्री को पानी पिलाकर संभाला गया और भविष्य में वह इस तरह की लापरवाही न करने के लिए चेताया। आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि कांस्टेबल धर्मेंद्र ने एक सराहनीय कार्य किया है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी मिली है। कांस्टेबल की प्रशंसा करने के साथ-साथ उसे सम्मानित करने के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जाएगा।
Ambala : चलती ट्रेन से कूदा यात्री, लड़खड़ाकर रेल की तरफ गिरा;
