जल विहार के सामने शुक्रवार शाम एक चलती क्लस्टर बस में आग लग गई। बस में 22 यात्री थे। आग बस के इंजन में लगी थी। धुआं उठता देख चालक ने बस को साइड में रोक दिया और सवारियों को तुरंत नीचे उतार दिया। दक्षिण जिले की डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 522 नंबर रूट की क्लस्टर बस शुक्रवार शाम 22 यात्री लेकर करोल बाग से अंबेडकर नगर जा रही थी। करीब साढ़े पांच बजे बस बीआरटी पर जल विहार के सामने पहुंची तो इंजन से पीछे से भारी मात्रा में धुआं निकलने लगा।
चालक दिलीप ने बस को साइड में रोक दिया। दिलीप व कंडेक्टर ने सभी सवारियों को तुरंत बस से उतार दिया। कुछ यात्री खिड़कियों से नीचे कूद गए थे। थोडी ही देर में बस आग की लपटों में घिर गई। शाम करीब पौने छह बजे इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी शुरुआती जांच के बाद आग का कारण इंजन के तारों में शॉट सर्किट बता रहे हैं। बस की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।