दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन कॉरिडोर का विस्तार वैशाली से मोहननगर तक किया जाएगा। इसका ही निर्माण पहले किया जाएगा। इस लाइन पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए उपयोगिता तय की गई है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के बीच हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। जीडीए ने डीएमआरसी से 10 दिन में इस कॉरिडोर की संशोधित डीपीआर मांगी है। पहले इस लाइन का विस्तार साहिबाबाद तक प्रस्तावित हुआ था। मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार साहिबाबाद तक किया जाएगा। इसका निर्माण बाद में होगा। पूर्व में तय हुआ था कि इस कॉरिडोर को मोहननगर तक बनाया जाएगा।
1787 करोड़ रुपये के खर्च अनुमान
वैशाली से मोहननगर तक ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर का 5.066 किलोमीटर का विस्तार होगा। इस बीच प्रहलादगढ़ी, वसुंधरा सेक्टर-14, साहिबाबाद और मोहननगर स्टेशन बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर को साहिबाबाद स्टेशन पर दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। जिससे यात्री दोनों कॉरिडोर का भरपूर लाभ ले सकें। इसे बनाने में करीब 1787 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
कई बदलावों के बाद मूल डीपीआर अपनाई
मूल डीपीआर में ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार वैशाली से मोहननगर तक प्रस्तावित किया गया था। बाद में इस डीपीआर में संशोधन का सुझाव दिया गया। उस पर संशोधित डीपीआर वैशाली से साहिबाबाद तक बनाई गई थी। तीसरी बार फिर से इसमें संशोधन कर मूल डीपीआर को अपनाने पर सहमति बनी है। डीएमआरसी ने अपना मत रखा की वैशाली से मोहननगर तक जाने वालों की संख्या ज्यादा है। इससे ब्लू लाइन कॉरिडोर की उपयोगिता बढ़ जाएगी। इस रूट पर एनसीआरटीसी रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू कर रहा है। इसी के साथ ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर को विस्तार करना ठीक रहेगा।
जानिए- खास बातें
- ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर को वैशाली से मोहननगर तक विस्तार देने पर बनी सहमति-
- यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस कॉरिडोर को माना गया ज्यादा उपयोगी
- रैपिड रेल का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण भी दी गई प्राथमिकता
- इस मेट्रो कॉरिडोर को साहिबाबाद पर रैपिड रेल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा
- जीडीए ने दस दिन में डीएमआरसी से इस कॉरिडोर की डीपीआर मांगी