दिल्ली के कंझावला सड़क हादसे की जांच के लिए गृहमंत्राल के आदेश पर बनी जांच कमेटी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को रिपोर्ट सौंप दी है। दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय को देने के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है. जल्दी ही मामले के सुलझने आशा है। क्युकी अब मामला आई पि इस अफसर शालिनी सिंह को सौपा गया है।
Kanjhawala Case :दिल्ली पुलिस ली लापरवाही सामने आई ,20 कॉल के बाद भी नहीं पहुंची पी सी आर
