भारत के कू एप्प जिसकी सहायता से सभी भासाये सीखी जा सकती है। उसके पुरे पांच करोड़ डौन्लोडस कम्पलीट हो गए। कंपनी के सीईओ ने बताया की भारत का सबसे बड़ा हिंदी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म तैयार हो चूका है। पिछले कुछ माह में एप के इंस्टालेशन और इस पर बिताए जाने वाले औसत समय के चलते इसे अपनाने वालों की तादाद भी काफी बढ़ी है और यह प्लेटफॉर्म भारत के देसी बोली बोलने वालों के बीच सभी को डिजिटल रूप से एकजुट करने का सिलसिला बनाए हुए है। लोगो को इस एप्प से काफी सहायता मिल रही है।