नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान एक सिख छात्र को कड़ा पहनने के चलते परीक्षा नहीं देने का मुद्दा गरमा गया है। सोमवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कड़कड़डूमा स्थित डीएसएसएसबी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। आरोप है कि एक सिख छात्र को हाथ में कड़ा पहने रहने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दिया था।
हाथ में कड़ा पहनने के चलते नहीं देने दी थी परीक्षा, नाराज सिख समुदाय का दिल्ली में प्रदर्शन
