केके की मंगलवार को मौत हो गयी रिपोर्ट्स में सामने आया है की उन्हें लिवर और फेफड़ो की प्रॉब्लम थी जिसके वजह से उनकी मौत हुईं। केके की बॉडी को मुंबई लाया गया है ,उनकी अंतिम दर्शन के लिए गायक हरिहरन भी पहुंचे। दोपहर 1 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार , प्रियंका ने भी सोशल मीडिया के जरिये जताया शोक। पत्नी और बेटा भी अपने मुंबई वाले घर पहुंचे है। इंडस्ट्री के और भी लोग पहुंचे , केके को अंतिम विदाई देने के लिए। वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार।
केके को श्रंद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे –
