घटना करनाल मे हुई है जंहा ,घर से काम पर जा रही महिला के कान से बाइक सवार युवक बाली झपट कर फरार हो गया।उसके बाद महिला ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। और जब आरोपी बाली खींच रहे तो उस कान पर चोट भी लग गयी है. उसके बाद महिला के केस दर्ज कराने पर पुलिस ने जांच सुरु की है। जल्दी ही आरोपिओ को पकड़ा जायेगा।
बाइक पर स्वर युवको ने झपटी महिला की कान की बालियाँ
