अम्बाला मे अपने बीमार बेटे को दवा दिलाने गयी माँ के घर से दिन मे ही ताला तोड़ कर किसी ने चोरी कर्ली ,घरनिवासिओ को पड़ोसियों के द्वारा जानकारी दी गयी। चोरी मे नकदी और जेवर चोरी किया है। पुलिस को पुरे मामले की जानकारी दी गयी है. की वह अपने बीमार बेटे को लेकर पी जी आई मे चार पांच दिन से थे ,उसके बाद उनके पड़ोसियों का फ़ोन आया की आपके घर का गेट खुला है। और सामान फैला हुआ है ,घर मे लगभग 30 हजार रूपए और जेवर की चोरी हो चुकी है. पुलिस पुरे मामले की जांच की जा चुकी है.
अम्बाला मे घर से हुई चोरी नकदी और जेवर चोरी
