दीपक कलाल, इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जो राखी सावंत संग अपनी ‘फेक शादी’ की वजह से चर्चा में आया था। दीपक कलाल, सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। भड़काऊ कमेंट और आपत्तिजनक कंटेंट के चलते लोग इन्हें काफी ट्रोल भी करते हैं। यहां तक की इनकी कई बार पब्लिक स्पेस में पिटाई भी हो चुकी है।
दरअसल, दीपक कलाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने कमेंट और महिला संग बदतमीजी को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला, दिल्ली मेट्रो में उन्हें थप्पड़ जड़ती नजर आ रही है।
दीपक भरी मेट्रो में खड़े हैं और एक महिला उनके पास सेल्फी के लिए आती है। जिसके बाद दीपक उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देते हैं और ये कहते दिखाई देते हैं कि उन्होंने उनके पर्सनल स्पेस में खलल डाला है। वे खुद को एक सेलिब्रिटी बताते नजर आते हैं इतने में वहां मौजूद लोग महिला संग बदतमीजी बर्दाशत नहीं करते हैं और उनपर भड़कने लगते हैं। वहीं, महिला उन्हें एक थप्पड़ जड़ देती है। दूसरी ओर एक शख्स दीपक का कॉलर पकड़ लेता है।