सिग्नेचर ब्रिज एक बार फिर शुक्रवार से वाहनों के आवागमन के लिए खुल जाएगा। इस माह के शुरुआत में इस ब्रिज पर तीन मंजिला दर्शक दीर्घा और लिफ्ट के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों और उपकरणों की वजह से आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसलिए ब्रिज को बंद किया गया था।
कार्य पूरा होने के बाद इसे खोल देने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस ब्रिज से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं और आवागमन सहज रहता है।
4 नवंबर से सिग्नेचर ब्रिज को बंद किया था। इसी दौरान वाहनों के लिए सम-विषम भी लागू किया गया था ताकि वाहनों की कम संख्या होने से हालात नहीं बिगड़ें। बावजूद इसके पिछले 11 दिनों के दौरान रोजाना इस रास्ते से आने-जाने वालों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही थी।
पिछले दिनों के दौरान हुई परेशानी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने ब्रिज को शुक्रवार से खोलने के आदेश देते हुए रात तक ही सभी काम पूरा करने के आदेश दिए हैं।