नई दिल्ली, JNU Student protest: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हास्टल समेत कई चीजों में हुई फीस बढ़ोतरी के बाद चल रहे छात्रों के जोरदार प्रदर्शन के बाद आखिरकार वापस हो गई है। जेएनयू की एग्जिक्युटिव कमिटी ने होस्टल फीस समेत अन्य बढ़ोतरी वापस ले ली है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए स्कीम का प्रस्ताव दिया है।
बता दें कि जेएनयू के अचानक हुई फीस बढा के बाद से कई छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे। कई गरीब तबके से आने वाले छात्र यह जेएनयू प्रशासन पर यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।