कपास बेचने के लिए टोकन लेने वाले किसानों में मारामारी, दिसंबर माह तक के लिए एडवांस टोकन जारी

दशहरा को लेकर शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में दो दिनों तक एटीएम भी आपका साथ नहीं देगा। इसलिए शनिवार तक हर हाल में एटीएम से कैश की निकासी कर लें। मंगलवार को ही बैंक की शाखाएं खुलेंगी।

दरअसल, महीने का अंतिम शनिवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है। रविवार और सोमवार को दशहरा की छुट्टी है। जिले में एसबीआइ की 134 सहित दूसरी शाखाओं की 435 एटीएम है। केवल शहर में 100 से ज्यादा सरकारी और निजी बैंकों की एटीएम है। मंगलवार को बैंक खुलने के बाद ग्राहकों की जमा राशि को एटीएम में डाला जाएंगे। इधर, बैंक का दावा है कि अवकाश के दौरान भी एटीएम में कैश की आपूर्ति होगी। एटीएम से नकदी संकट नहीं होगा।

शाम में लोगों ने की निकासी

शाम में लोगों ने एटीएम पहुंचकर कैश की निकासी की। कई जगहों पर लंबी कतार दिखी। एक-एक एटीएम में कैश निकालने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। लोगों ने बताया कि पर्व में बैंक बंद के कारण एटीएम में कैश व्यवस्था पर असर पड़ेगा।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *