आईआईटी दिल्ली ने शाहबेरी में इमारतों की जांच पूरी कर ली है। संभव है कि आईआईटी से दिसंबर में यह रिपोर्ट प्राधिकरण को मिल जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद शाहबेरी को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगा।
पिछले साल जुलाई में शाहबेरी में दो इमारतों के गिरने के बाद यहां की इमारतों की सुरक्षा पर चर्चा शुरू हुई। दरअसल बिल्डरों ने नियमों को ताक पर रखकर यहां पर इमारतें खड़ी कर दीं। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस और प्राधिकरण के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया है। इन इमारतों को अवैध माना गया। सरकार ने भी इस पर सख्त रुख अपनाया हुआ है। प्राधिकरण ने कार्रवाई से पहले आईआईटी दिल्ली से इन इमारतों की सुरक्षा जांच करवाई। करीब 450 इमारतों की जांच आईआईटी दिल्ली ने पूरी कर ली है। हालांकि, अभी रिपोर्ट प्राधिकरण को नहीं मिली है। संभव है कि दिसंबर तक यह रिपोर्ट प्राधिकरण को मिल जाए। प्राधिकरण इसके बाद कार्रवाई पर फैसला लेगा।
शासन-प्रशासन यहां के खरीदारों को राहत देने की तैयारी में है। जो इमारतें सुरक्षित होंगी, उन्हें नहीं गिराने का भी फैसला लिया जा सकता है। जो इमारतें असुरिक्षत होंगी, उन्हें गिराया जा सकता है। लेकिन यह फैसला रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा।