अंबाला से नई दिल्ली से अंबाला आ रही पश्चिम एक्सप्रेस वे में एक युक्ति अकेली सफर कर रही थी जिसके साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की महिला ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए 182 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की और युवक को पकड़ लिया गया परंतु बदनामी से बचने के लिए युवती ने कंप्लेंट दर्ज नहीं कराई
दूसरी खबर अंबाला की अगर आप अंबाला शहर से कैथल की ओर जा रहे हैं या तो रास्ता बदल लें या अपनी जेब में ज्यादा पैसे लेकर चले क्योंकि अब अंबाला टोल कर्मीयो की मनमानी चल रही है नेशनल हाईवे पर ज्यादा पैसों का आपको भुगतान करना पड़ेगा क्योंकि टोल रेट लगे होने के बावजूद टोल कर्मी वाहन चालकों के रिटर्न जर्नी पर्ची मांगने के बाद भी उन्हें सिंगल जॉनी पर्ची ही दे रहे हैं और इससे चालको कि जेब पर दोगुना भार डाला जा रहा है हद तो तब हो गई जब शिकायत करने पर टोल के सुपरवाइजर ने ही पल्ला झाड़ते हुए कहा कि एनएचआई की वेबसाइट पर जाकर कंप्लेंट रजिस्टर करें अगर नहीं कर सकते तो तुरंत पैसे निकालो
अंबाला में खोली जा रही है खट्टर सरकार की पौल सही सुना आपने खट्टर सरकार से किसान भी नाराज हैं और कर्मचारी भी अंबाला सदर में नगर परिषद में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी की गई थी छटनी पर रोष जताने के बाद सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि कार्रवाई की जाएगी अभी तक तो कार्रवाई हुई नहीं तो कर्मचारी और ज्यादा खफा हो गए हैं और सरकार के खिलाफ पोल खोल रैली निकाल रहे हैं