नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर से शुरू हुई ऑड-इवेन स्कीम जारी है। इस बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार गुरुनाक देवजी के प्रकाश पर्व के मौके पर सिख समुदाय की सहूलियत के मद्देनजर शुक्रवार को ऑड-इवेन स्कीम में छूट देने का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम तक हर हाल में इस बाबत दिल्ली सरकार फैसला ले लेगी। वैसे माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार सिख समुदाय को नाराज नहीं कराना चाहती, ऐसे में छूट का एलान तय है, बस एलान बाकी है।
इस बाबत बृहस्पतिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal of Delhi) ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा ख्याल करती है और इसी के साथ सम्मान भी करती है। ऐसे में गुरुनानक देवजी के प्रकाशपर्व पर बिना किसी रुकावट के यात्राएं व अन्य कार्यक्रम संपन्न हों, इसको लेकर ऑड-इवेन में छूट का एलान शुक्रवार को होगा। इसी के साथ केजरीवाल ने यह भी कहा था कि इस बाबत प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।
गौरतलब है कि गुरु नानक 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली में जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रम और धार्मिक आयोजना का जिक्र करते हुए विभिन्न सिख संगठनों ने 11 और 12 नवंबर को Odd Even Scheme में छूट देने की मांग की थी।