ढाई हजार वाहनों की जांच की गई , 274 बोतल शराब व 44 लीटर लाहण जब्त
पुलिस ने बीती रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया । जिसमें जिला के विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके नाकाबन्दी की गई । सभी पुलिस अधिकारियों , राईडर , पीसआर ने अपने ईलाके में प्रभावी रूप से गश्त की । करीबन ढाई हजार वाहनों की चेकिंग की गई । एसपी राहुल शर्मा के नेतृत्व में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की गहनता से जांच की गई । जिला में 47 जगहों पर नाकाबन्दी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । बाजार वसंकरे रास्तों पर पैदल गश्त लगाई गई । महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकाबंदी पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई । अभियान के दौरान भिवानी पुलिस हरियाणा ने दिनांक 27/28.8.2020 की रात्रि को अपराध पर अंकुश लगाने हेतु 80% पुलिस फोर्स के साथ नाइट डोमिनेशन अभियान चला 1,383 वाहनों को चेक कर 9 व्यक्तियों से अलग अलग कुल 1381 बोतल अवैध शराब व 38 शराब हथकड़ी जब्त की । गश्त के दौरान होटल , ढाबों , बाजारों , पार्कों , एटीएम बूथ आदि को चेक किया गया । पुलिस द्वारा 122 सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई । चेकिंग के वैरान संदिग्ध व्यक्तियों के पर्चा अजनबी काटे गए । अलग – अलग मामलों में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । भिवानी पुलिस हरियाणा ने दिनांक 27/28.8.2020 की रात्रि को अपराध पर अंकुश लगाने हेतु 80% पुलिस फोर्स के साथ नाइट डोमिनेशन अभियान चला 1,383 वाहनों को चेक कर 9 व्यक्तियों से अलग अलग कुल 1381 बोतल अवैध शराब व 38 शराब हथकड़ी जब्त की।