अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक एकाउंट से धोखाधड़ी पूर्वक 2 लाख रुपए चुराने के मामले का पर्दाफाश कैथल

जालसाजी के धंधे में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसतेहुए धोखाधड़ीपूर्वक एटीएम का क्लोन करके 2 लाख रुपए नकदी चुराने के मामले में साईबर क्राईम सैल द्वारा राजस्थान में दबिश देकर एक आरोपी काबू कर लिया गया । हड़पी गई नकदी की बरामगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 18 अगस्त को न्यायालय से गत 21 अगस्त तक 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि बलराजनगरकैथल निवासी राजा नामक व्यक्ति का बैंक ऑफ इंडिया की कैथल शाखा में एकांउट है । जिसकी शिकायत अनुसार गत 15 जनवरी को उसके बैंक एकाउंट से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लाख रुपए तथा इसके अगले दिन पुनः एकलाख रुपए धोखाधड़ी पूर्वकनिकाल लिए गए । एस.पी. ने बताया मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए साईबर क्राईमसैल प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार के सुपुर्द किया गया । जिन्होंने अभियोग की आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग करके जांच करते हुए नरहड़ राजस्थान में दबिश देकर रोहतक निवासी करीब 19 वर्षीय आरोपी रोहित हाल निवासी दिल्ली को धारा

आरोप साईबर क्राईम 379,420 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया । जिसने पूछताछ दौरान कबूला उन्होंने ए.टी.एम. से पैसे निकाल रहे राजा के ए.टी.एम. का धोखाधड़ी पूर्वक एक छोटे डिवाईस की मार्फत क्लोन कर पूर्वकनिकाल लिया तथा बाद में बोगस ए.टी.एम. मामले तैयार करके 2 लाख रुपए नकदी ऐंठ लेते ली । हड़पी गई व डिवाईस तथा इंस्पेक्टर मोबाइल फोनकी बरामदगी तथा गिरोह । के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के आधुनिकतम लिए आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपी से गहनतापूर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *