अवैध नशे के खिलाफ 6 राज्यों के ‘इंटर स्टेट ड्रग सचिवालय ने कि ड्रग सप्लायर की धरपकड़ तेज

इस साल जुलाई के बीच सचिवालय हेल्पलाइन नंबरों पर नशे के कारोबार से संबंधित 216 सूचनाएं प्राप्त हुई. जिनके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर 118 किलोग्राम 952 ग्राम गांजा, 208 ग्राम 137 मिलिग्राम हेरोइन, 42 ग्राम स्मैक सहित प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 35,785 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किया है

अवैध नशे के खिलाफ 6 राज्यों के ‘इंटर स्टेट ड्रग सचिवालय‘ ने तोड़ा स्मग्लरों का नेटवर्क
छह राज्यों के बनाए इंटर स्टेट ड्रग सचिवालय को मिली जानकारियों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को ड्रग्स और नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने में कामयाबी मिली है

चंडीगढ़ (हरियाणा). देश के उत्तरी भाग में नशा कारोबारियों (Drug Dealers) का नेटवर्क तोड़ने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए स्थापित ‘अंतर-राज्यीय ड्रग सचिवालय‘ ने नशा कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके माध्यम से मिली सूचनाओं के आधार पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की फील्ड इकाइयों ने वर्ष 2020 के अब तक के सात माह के दौरान 119 किलोग्राम 202 ग्राम मादक पदार्थ और 35,500 से अधिक प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं.

जनवरी से जुलाई 2020 के बीच सचिवालय हेल्पलाइन नंबरों पर नशे के कारोबार से संबंधित 216 सूचनाएं प्राप्त हुई. जिनके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर 118 किलोग्राम 952 ग्राम गांजा, 208 ग्राम 137 मिलिग्राम हेरोइन, 42 ग्राम स्मैक सहित प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 35,785 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए गए. इसके अतिरिक्त, पुलिस को पिछले वर्ष मई से दिसंबर के बीच हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से मादक पदार्थ के अवैध कारोबार से संबंधित 299 सूचनाएं प्राप्त हुईं थी. जिसके आधार पर हेरोइन, गांजा, स्मैक, चरस सहित कुल 23 किलो 982 ग्राम नशा और 36,610 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल जब्त किए गए थे.

दरअसल देश के छह उत्तरी राज्यों- हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ द्वारा नशे के कारोबार और नेटवर्क को तोड़ने के लिए साझा रणनीति बनाते हुए पंचकूला में अंतर-राज्यीय ड्रग सचिवालय स्थापित किया गया था. इसका मकसद मादक पदार्थों के अवैध कारोबार संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर समाज से इस बुराई को मिटाना है.

कोई भी व्यक्ति इसे दे सकता है सूचना

हरियाणा पुलिस ने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वो निडर होकर नशा सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय की हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1314 पर साझा करें. इसके अतिरिक्त मोबाइल नंबर 7087089947 और लैंडलाइन नंबर 01733-253023 पर भी नशे के कारोबार के खिलाफ जानकारी दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *