सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात कही
जमीनी हकीकत कुछ और हीः विधायक कालका ( रोहित शर्मा ) । सत्ता में बैठे नुमाईंदो ने जनता को गुमराह करके हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात कही , लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि रोजगार खत्म करने का काम किया जा रहा है और बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है । उक्त शब्द कालका विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा
उन्होने कहा कि यूथ कांग्रेस ने हमेशा देश प्रदेश के युवाओं की आवाज बुलंद करने का काम किया है । कांग्रेस पार्टी यूथ कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके द्वारा शुरू किए गए अभियान रोजगार दो में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने का वायदा भी करती है ।
चौधरी ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नम्बर एक पर है । महंगी शिक्षा हासिल करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है । यहां तक बेरोजगारी भत्ता देने में भी सरकार आनाकानी कर रही है । गठबंधन की सरकार ऐसी विफल सरकार है , जो न तो रोजगार देती है और न ही रोजगार भत्ता । भारत में आज करोड़ों युवा बेरोजगार हैं और लोग बेरोजगारी के कारण आत्महत्या तक कर रहे हैं । केंद्र की मोदी सरकार हर साल 2 करो ? लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई थी । इस हिसाब से 6 सालों में 12 करो ? लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था । लेकिन पिछले कुछ महीनों में ही 12 करो ? लोगों की नौकरी चली गई । उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है ।