राजमिस्त्री और उसके साथी की बेरहमी से हत्या, बाइक समेत जले मिले दोनों के शव

राज मिस्त्री और उसके साथी की हत्या कर मोटरसाइकिल सहित शव जलाने का मामला सामने आया है। रोहतक, सोनीपत और जींद जिलों की सीमा पर जींद के हथवाला व रोहतक के नांदल गांव के बीच नहर के किनारे जली हुई मोटरसाइकिल के साथ ही उनका जला हुआ शव मिला है। जले शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पीजीआई रोहतक भेज दिया।

मरने वालों की शनाख्त गांव हथवाला जिला जींद निवासी सोनू उर्फ शशि (28) और संदीप (24) के रूप में हुई। पुलिस ने इस संबंध में संदीप के पिता की शिकायत पर गांव हथवाला के ही छह लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटनास्थल रोहतक जिले में होने के कारण मामले की जांच वहां के लाखनमाजरा थाने की पुलिस कर रही है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *