नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सोमवार से 15 नवंबर तक दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई ऑड-इवेन स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं।
जस्टिस अरुण मिश्रा ने odd-even scheme लागू करने के पीछे क्या लॉजिक है? डीजल की गाड़ियों को बैन करना समझ में आता है, लेकिन ऑड-इवेन स्कीम क्यों लागू की गई?
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि दिल्ली सरकार शुक्रवार को डाटा और तमाम रिकॉर्ड से साबित करे कि कि Odd Even scheme से कितना प्रदूषण कम हुआ। इस दौरान कोर्ट ने नियम को लेकर सवाल उठाए।
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में जहां सुबह धूप खिली वहीं, धीरे-धीरे चल रही हवा ने दोपहर तक रफ्तार पकड़ ली। ऐसे में लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, दोपहर होते-होते स्मॉग का भी असर कम हुआ है। इससे पहले सुबह दिल्ली में एयर क्वलिटी इंडेक्स 700 के पास पहुंच चुका था और नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में 500 के आसपास था।