म्यांमार पूर्वोत्तर में सक्रिय 22 घुसपैठियों को आज भारत को सौंपेगा, इनका 6 गुटों से संबंध; विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचेंगे,एनएसए डोभाल की निगरानी में ऑपरेशन

म्यांमार आज 22 घुसपैठियों को भारत को सौंपेगा। ये सभी असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में सक्रिय थे। यह पूरा ऑपरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की निगरानी में हुआ। इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। घुसपैठियों को लेकर आने वाला विमान पहले इम्फाल में रुकेगा, इसके बाद गुवाहाटी जाएगा। यह पहली बार है जब म्यांमार की तरफ से घुसपैठियों को भारत को सौंपा जाएगा।

एक अफसर के मुताबिक, घुसपैठियों को मणिपुर और असम पुलिस के हवाले किया जाएगा। ये सभी एनडीएफबी (एस), एनएनएलएफ, पीआरईपीएके (प्रो), केवाईकेएल, पीएलए और केएलओ गुटों से जुड़े हुए हैं।

पिछले म्यांमार की आर्मी ने चलाया था अभियान
पिछले साल फरवरी में म्यांमार सेना ने भारतीय घुसपैठिया गुटों के खिलाफ अभियान चलाया था। ये घुसपैठिए म्यांमार में छिप जाते थे। इसको लेकर भारतीय सेना भी म्यांमार से सटी सीमा के पास पहुंची थी। पिछले साल जून में तब ईस्टर्न आर्मी कमांड रहे ले. जनरल एमएम नरवणे (अब सेना प्रमुख) ने कहा था कि म्यांमार सेना लगातार पूर्वोत्तर में सक्रिय भारतीय गुटों के खिलाफ अभियान चला रही है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *