दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले संदिग्ध बैग में खतरनाक विस्फोटक की आशंका
नई दिल्ली , दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और भोपाल के साथ पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और क्रिकेटर व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत दर्जनभर अतिविशिष्ट व्यक्तियों पर आतंकी हमलों की धमकी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला है। बताया जा रहा है कि इसमें खतरनाक विस्फोटक भी हो सकता है। फिलहाल दिल्ली पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है हालांकि, दिल्ली पुलिस अब तक इसका खुलासा नहीं कर पाई है कि आखिर जांच के दौरान बैग से उन्हें किस तरह का विस्फोटक सामान बरामद हुआ है।
फिलहाल जांच के दौरान मौक पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद हैं। जांच के लिए बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है।
वहीं, राम जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अगले कुछ दिनों में संभावित फैसले के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट पर बैग में विस्टोफट मिलने पर खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर के टर्मिनल 3 पर एक अंजान शख्स का बैग संदिग्ध हालात में मिलने पर हड़कंप मचा गया। इसकी जानकारी लगने पर आननफानन में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस ने बैग अपने कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
सावधानी और सुरक्षा के मद्देनजर टर्मिनल-3 के सामने की सड़क भी फिलहाल बंद कर दी गई है। इसी के साथ जांच के मद्देनजर एयरपोर्ट पर यात्रियों को टर्मिनल-3 से सघन जांच के बाद निकलने की अनुमति दी जा रही है।