कोरोना कवच: जल्द आ रहा है कोरोना से बचाने वाला मोबाइल एप

ऐसे वक्त में जब कोरोना के चलते दुनियाभर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और लाखों लोग इससे संक्रमित होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, सरकार देश को लॉकडाउन के साथ ही कई ऐसे उपाय करने जा रही है ताकि इस महामारी की रोकथाम संभव हो सके।

जल्द आ रहा है कोरोना से बचाने वाला एप

जी हां, भारत सरकार जल्द ही एक ऐसा मोबाइल एप लाउंच करने जा रही है जो कोरोना की रोकथाम में न सिर्फ अहम टूल साबित होगा, बल्कि अगर कोई कोरोना पॉजिटीव मरीज संपर्क में आएगा तो यह उसकी पहचान कर एलर्ट भी करेगा। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम दिया गया है- कोरोना कवच।

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एप्लीकेशन मोबाइल के एंड्रायड वर्जन के स्मार्ट फोन लिए तैयार हो चुका है लेकिन एपल यूजर्स के लिए इस पर अभी काम किया जा रहा है। इस एप्लीकेशन को मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रोनिक्स और नीति आयोग की तरफ से तैयार किया जा रहा है और जल्द ही जारी किया जाएगा।

जी-20 देशों को पीएम ने किया था ऑफर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में सार्क के सदस्य देशों को हाल में यह वायरस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर ऑफर किया है, जिनमें भारत के साथ उसके पड़ोसी पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, मालदीव और बांग्लादेश शामिल हैं। ऐसा प्रयास है कि यह एप हिन्दी और अंग्रजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया जाए।

इस एप के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि स्टेज 2 में यूजर्स के लोकेशन पर लगातार नजर रख कम्युनिटी ट्रांसमिशन को चेक कर कोरोना वायरस के रोकने का प्रयास किया जा सकता है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *