CoronaVirus Update :कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स

 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि ब्रिटेन में मंगलवार को एक दिन में 87 लोगों की मौत हो गई थी। यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस तरह से ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 422 हो गया है। दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 17,225 हो गई है, जबकि, 3,95,500 लोग संक्रमित हुए हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संक्रमण को रोकने के लिए तीन हफ्ते के लॉकडाउन का एलान किया था। लेकिन ब्रिटेन के लोग उनके फरमान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। देश में चलने वाली अंडरग्राउंड ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है जो इस आदेश पर सवाल उठा रही है।

प्रिंस चार्ल्‍स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से बकिंघम पैलेस पर भी कोरोना वायरस का साया मंडराने लगा है। बीते दिनों ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बकिंघम पैलेस से विंडसर कैसल में स्‍थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि, तब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय या उनके किसी करीबी में कोराना वायरस के लक्षण नहीं देखे गए थे। उस वक्‍त प्रशासन ने एहतीयाती तौर पर यह कदम उठाया था।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *