भोपाल. हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर अब अपने सामान के साथ लाइसेंसी हथियार भी ले जा सकेंगे। यह रिवाॅल्वर, पिस्टल या शाॅट-गन हो सकती है। इन लाइसेंसी हथियार के साथ यात्री को असलहा यानी 50 कारतूस लेकर जाने की भी इजाजत होगी। नागर विमानन महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार ने यह देशभर के एयरपाेर्ट के लिए जारी किए हैं।
संभवत: पहली बार ऐसा होगा, जब देश में विमान यात्रियों को हथियार ले जाने का परमिट मिलेगा। महानिदेशालय ने शर्तों के साथ एक साल के लिए यह मंजूरी जारी की है जो जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक रहेगी। बताया जा रहा है कि इस प्रयोग के अनुभव के बाद इसे नियमित रखने पर विचार होगा।