हिमाचल के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने शुक्रवार से समारोहों के आयोजनों पर रोक लगा दी है। यह रोक फरवरी-मार्च महीने में रहेगी। शिक्षा सचिव का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सी पालरासू ने वीरवार को उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि आने वाले दिनों में वार्षिक परीक्षाएं होने वाली हैं। इसके चलते स्कूलों में हो रहे वार्षिक समारोहों व अन्य कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में इस तरह के आयोजनों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।