कोरोना वायरस को लेकर चर्चा में आए चीन के वुहान शहर में जम्मू-कश्मीर के भी लोग फंसे हैं। इन्हें लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन्हें निकालने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इन लोगों में वहां काम करने वालों के अलावा 32 विद्यार्थी भी शामिल हैं।
बुखारी ने कहा कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में जम्मू-कश्मीर के जो लोग काम करते हैं, उनके अलावा 32 विद्यार्थी भी वहां फंसे हुए हैं। बुखारी ने 32 विद्यार्थियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि ये सभी शियान शहर में स्थित हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में पढ़ाई करते हैं। वहां के हालात बेहद खराब हैं। इसलिए इन विद्यार्थियों को विशेष विमान से वापस लाया जाना चाहिए।
इस बीच जम्मू-कश्मीर छात्रों के एक निकाय ने भी प्रधानमंत्री मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर से तत्काल मदद की अपील की है। एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खूहामी ने एक बयान में कहा, तेजी से फैल रहे वायरस से वहां फंसे छात्रों को माता-पिता चिंतित हैं।
उन्होंने विदेश मंत्रालय से उन्हें जल्द से जल्द छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया क्योंकि चीन में विशेष रूप से वुहान में छात्रों को शहर में लगातार बंद होने के कारण अपने छात्रावास में भोजन और पानी की कमी हो रही है।