भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे रविन्द्र रैना

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सोमवार को नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना दिल्ली पहुंच गए। वह मंगलवार को दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे।

हाईकमान के निर्देश पर रैना व प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओं का प्रचार छह फरवरी तक जारी रहेगा। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर इस समय दिल्ली चुनाव में प्रचार कर रहे प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओं में प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र, जम्मू-पुंछ के सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. निर्मल  व पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता शामिल हैं। ये नेता कई दिनों से दिल्ली में सक्रिय हैं।

प्रदेश भाजपा नेताओं की ओर से उजागर किए जा रहे मुद्दों में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास की मुहिम, देश विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटने, हालात बेहतरी, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर वादा पूरा करना मुख्य है। रविन्द्र रैना ने बताया कि प्रदेश भाजपा के नेता हाईकमान की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतरेंगे।

जानकारी हो कि भाजपा हाईकमान ने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना समेत पांच वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई है। इस चुनाव में रविन्द्र रैना के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-पुंछ के सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह व पूर्व उप मुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता स्टार प्रचारकों के रूप में दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया था। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी। इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत भाजपा के अन्य कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बैठक में रविन्द्र रैना के साथ अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के भाजपा अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया था।

रैना ने आभार जताते हुए विश्वास दिलाया था कि वह जम्मू कश्मीर में हाईकमान की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए कार्य करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों में पूर्व मंत्री शक्ति परिहार, प्रिया सेठी, डॉ. अली मोहम्मद मीर, रफीक वानी व मुद्दसर वानी शामिल थे।  इसके साथ दिल्ली पहुंचे कोर ग्रुप के सदस्यों में जम्मू-पुंछ के सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा के सांसद शमशेर सिंह मन्हास, संगठन महामंत्री अशोक कौल, महासचिव युद्धवीर सेठी, सुनील शर्मा व डॉ. नरेन्द्र सिंह के साथ कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *